महराजगंज: जर्जर सड़कों पर जानलेवा सफर, पढिये, उदासीन सरकार और लापरवाह अफसरों की यह कहानी
समृद्धि, विकास और मजबूत आर्थिकी के लिये जरूरी सड़कें यदि जर्जर होकर गड्ढ़ों में तब्दील हो जाएं तो क्षेत्र विशेष की स्थिति का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है। महराजगंज की कुछ सड़कें भी ऐसी जर्जर हो गयी है, जो जिले और अफसरों की हालत को खुद बयां करती हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट