Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ के संकट से राहत, पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, आवाजाही के लिए खोले गये ये मार्ग, पढ़ें जरूरी अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बाढ़ की स्थिति सुधरने के साथ भैरों मार्ग समेत अन्य रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 July 2023, 11:18 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को बाढ़ की स्थिति सुधरने के साथ भैरों मार्ग समेत अन्य रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिए गए। 

यातायात परामर्श के अनुसार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तिमारपुर और सीविल लाइन्स (माल रोड की तरफ) तक रिंग रोड को भी खोल दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इसके अलावा, सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर और राजघाट तक के रिंग रोड को केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। हालांकि शांति वन से मंकी ब्रिज और यमुना बाजार से आईएसबीटी तक के रिंग रोड के हिस्से को अब भी वाहनों के लिए बंद रखा गया है।

यातायात परामर्श के मुताबिक,‘‘मजनू का टीला से हनुमान सेतु तक रिंग रोड बंद है। आईपी कॉलेज से चंदगीराम अखाड़ा के बीच का रास्ता भी बंद है। चंदगीराम अखाड़ा से शांति वन तक के मार्ग को कीचड़ जमा होने के कारण नहीं खोला गया है क्योंकि इससे यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है।’’

यातायात पुलिस के अनुसार, हनुामान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास और यहां से आईपी फ्लाईओवर का मार्ग खोला गया है। परामर्श में कहा गया कि निजामुद्दीन जाने वाले यात्री इस मार्ग का उपयोग कर सकते हैं और वे आईपी फ्लाईओवर से अक्षरधाम सेतु होते हुए विकास मार्ग पर दाएं मुड़ें।

मुकरबा से वजीराबाद तक आउटर रिंग रोड़ को भी आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

Published : 
  • 17 July 2023, 11:18 AM IST

Related News

No related posts found.