अमेठी: बारिश से सड़के तालाब में तब्दील, आवागमन प्रभावित, हादसे का खतरा

अमेठी जिले के विकासखंड भेंटुआ क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सड़क पर पानी भर जाने पर राहगीरों का आवागमन प्रभावित हो गया है। सरकार द्वारा चलाई गई गड्ढा मुक्त योजना असफल दिखाई दे रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2024, 2:28 PM IST
google-preferred

अमेठी: (Amethi)  जिले के विकासखंड (Vikaskhand) भेंटुआ क्षेत्र के दर्जनों गांवो (Villages) के सड़को (Roads) पर पानी (Water Logging) भर जाने पर राहगीरों का आवागमन (Traffic) प्रभावित हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकार द्वारा चलाई गई गड्ढा मुक्त योजना असफल दिखाई दे रही है।

दर्जनो गांव की सड़के बनी तालाब

ग्राम पंचायत बंसहू, खंडहर, हारीपुर, गैरिकपुर का संपर्क मार्ग पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है। जिससे बरसात के मौसम में आने जाने वाले राहगीरों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आए दिन खराब रोड़ के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। बंसहू ग्राम पंचायत अमेठी और सुल्तानपुर सीमा पर स्थित है। हर बार चुनाव के दौरान पी डब्लू डी द्वारा रोड़ के नाम पर कुछ दूरी मरम्मत का कार्य कर दिया जाता है।

सरकार बेखबर

वहीं चुनाव खत्म होने बाद क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा हुआ महसूस करती हैं। आप पार्टी के नेता रहे गौरपुर निवासी और समाज सेवी सूर्यभान तिवारी ने बताया की विगत 10 वर्षों से इस क्षेत्र का विकास रुका हुआ है, यह क्षेत्र अमेठी सुल्तानपुर सीमा वर्ती क्षेत्र है। इस क्षेत्र में चुनाव के दौरान अमेठी जिला का क्षेत्र जाना जाता है चुनाव के बाद यहां का विकास तो दूर यहां का नाम लेने वाला नहीं होता। सूर्यभान तिवारी ने बताया की समस्या सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा को अवगत करा दिया गया है अब उनकी दया दृष्टि इस क्षेत्र पर कब पड़ती है ये देखने वाली बात होगी।