Jammu Kashmir: घाटी में बिगड़ा मौसम, भूस्खलन के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में हिमपात होने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बंद कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2024, 8:32 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में हिमपात होने से राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बंद कर दिया गया।
यातायात अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को हिमपात (snowfall)और बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग तथा श्रीनगर लेह मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश होने से कई स्थानों पर भूस्खलन (landslide) हुआ है, जिसके जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu Srinagar National Highway) अवरुद्ध है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यातायात पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “लोगों को मौसम में सुधार होने और सड़क साफ होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है।” उन्होंने कहा कि कुपवाड़ा जिले में केरन और माछिल सड़कें, अनंतनाग सिमथान और मुगल रोड को जोड़ने वाली सड़कें भी मंगलवार को हिमपात होने के कारण वाहन यातायात के लिए बंद कर दी गईं।

यह भी पढ़ें: भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग बंद, यातायात बाधित

गौरतलब है कि श्रीनगर और इसके आसपास के इलाकों में कल से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है और दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है। फिलहाल श्रीनगर में वर्षा हो रही है और कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में बर्फबारी हो रही है।

श्रीनगर में 29.0 मिमी बारिश हुई, जबकि काजीगुंड में 76.8 मिमी बारिश, पहलगाम में 40.1 मिमी बारिश, कुपवाड़ा में 41.9 मिमी बारिश, कोकेरनाग में 26.0 मिमी बारिश, गुलमर्ग में 59.2 मिमी बारिश और पिछले 24 घंटों के दौरान 50.0 सेमी बर्फबारी हुयी।

यह भी पढ़ें: शिमला के पास हुआ भूस्खलन, दो मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और हिमपात के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा, “दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में मुख्य रूप से मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, रात या कल सुबह दक्षिण कश्मीर के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी की तीन प्रतिशत संभावना है।