Weather Alert: सर्दी का सितम सहने को रहें तैयार, रोहतांग-कोकसर में हिमपात, रेड अलर्ट जारी

डीएन ब्यूरो

मौसम एक बार फिर तेजी के साथ करवट बदल रहा है। ऊंचे रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू सहित लाहौल की अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोहतांग-कोकसर में हिमपात
रोहतांग-कोकसर में हिमपात


शिमला: उत्तर भारत के कई इलाकों में फिर एक बार ठंड के प्रकोप से लोगों का सामना हो सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी (snowfall) के कारण मौसम तेजी से बदल रहा है और तापमान गिर रहा है। यूपी समेत कई राज्यों में फिर से ठंड लौट सकती है। 

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जनजातीय जिले रोहतांग और कोकसर में हिमपात शुरू हो गया है। कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। कोई 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू सहित लाहौल की अन्य ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने इस बार कितने करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश, जानिए पूरी खबर

प्रदेश के निचले क्षेत्रों कुल्लू और मनाली में बादल छाए हुए हैं। चोटियों पर हिमपात शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट हुई है। जबकि पिछले एक सप्ताह से कुल्लू में काफी अधिक गर्मी महसूस की जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से रविवार और सोमवार को प्रदेश में भारी से भारी बारिश और हिमपात का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें: अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से जाएंगे उच्च सदन, आज दाखिल करेंगे नामांकन 

रविवार सुबह सिस्सू में बर्फ के हल्के फाहे गिरे हैं। सोमवार के लिए हिमाचल में भारी से बहुत भारी बारिश और हिमपात का रेड अलर्ट

(red alert) जारी हुआ है।










संबंधित समाचार