Weather News: गोवा में भारी बारिश की आशंका के चलते आईएमडी ने रेड अलर्ट किया जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को गोवा के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी करते हुए राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 6:44 PM IST
google-preferred

पणजी: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को गोवा के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी करते हुए राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमडी द्वारा जारी की गई मौसम चेतावनी में ‘‘प्रति घंटे 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्यम से भारी बारिश’’ होने का अनुमान जताया गया है।

आईएमडी ने बताया कि राज्य के परनेम, तिसवाडी, बर्देज, बिचोलिम और सत्तरी तालुक में सुबह बादल छाए रहे। ये सभी तालुक उत्तर गोवा जिले में हैं।

मौसम विभाग ने कहा, ‘‘अरब सागर से और बादल आ रहे हैं। बादलों के उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ने के कारण और अधिक तालुक में बादल छाए रहने की संभावना है।’’

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने उत्तर और दक्षिण गोवा जिलों में अपने नियंत्रण कक्षों को सक्रिय कर दिया है।

एसडीएमए ने कहा, ‘‘गोवा में अगले 24 घंटे में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। लोगों को जलभराव या बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी जाती है।’’

राज्य सरकार द्वारा नियुक्त जीवनरक्षक एजेंसी ‘दृष्टि मरीन’ ने ऊंची लहरें उठने और खराब मौसम के कारण लोगों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।

No related posts found.