Raebareli: बुलेट छोड़कर ओमनी वैन उड़ा ले गया शख्स, जाँच में जुटी पुलिस

रायबरेली में टप्पेबाजी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसमे बुलेट गाड़ी छोड़कर व्यक्ति ओमनी वेन लेकर फरार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Updated : 8 April 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र में टप्पेबाज़ी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक शातिर ठग अपनी बुलेट मोटरसाइकिल छोड़कर एक बुजुर्ग की ओमनी वैन लेकर फरार हो गया। यह घटना न सिर्फ पीड़ित को बल्कि पुलिस को भी चौंका रही है।

जानिए कैसे हुई घटना

घटना पूरे गोपाल सिंह गांव के रहने वाले बुजुर्ग सियाराम के साथ घटी। जो पखरौली मोड़ के पास अपनी ओमनी वैन का पंचर ठीक करवा रहे थे। तभी एक अज्ञात युवक बुलेट बाइक से वहां पहुंचा और बातचीत के बहाने सियाराम को उलझाकर उनकी वैन लेकर मौके से फरार हो गया। काफी देर तक जब वह युवक वापस नहीं आया तो सियाराम को ठगी का एहसास हुआ और वे थाने पहुंचे।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

पुलिस ने घटनास्थल से बरामद बुलेट को कब्जे में लेकर थाने में जमा किया है और टप्पेबाज़ की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को अपनी बुलेट खड़ी करते हुए साफ देखा जा सकता है। पीड़ित सियाराम ने बताया, "मेरी ओमनी वैन पखरौली मोड़ पर खड़ी थी। वह व्यक्ति आया बुलेट वहीं खड़ी की और हमारी वैन लेकर चला गया। अब तक उसकी कोई खबर नहीं है।"

सीओ का बयान

डलमऊ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण नौहार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला टप्पेबाज़ी का प्रतीत हो रहा है। "बुलेट की वैधता की जांच की जा रही है। यदि यह वाहन भी चोरी का पाया गया तो मामला और गंभीर हो सकता है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।"

Published : 
  • 8 April 2025, 4:12 PM IST