West Bengal Elections: 5 मई को ममता बनर्जी लेंगी मुख्यमंत्री पद की शपथ

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पांच मई को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उन्हें आज विधायक दल का नेता चुना गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2021, 5:54 PM IST
google-preferred

कोलकाताः टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पांच मई को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी। उन्हें आज विधायक दल का नेता गया है। नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ छह मई को होगा। टीएमसी नेता और मंत्री पार्था चटर्जी ने ये जानकारी दी है।

ममता बनर्जी आज शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर सरकार गठन का दावा पेश करेंगी। इसके अलावा अन्य लोगों का शपथ ग्रहण 6 मई को होगा।

बैठक के दौरान ममता ने चुनाव में प्रचंड जीत के लिए बंगाल की जनता व उनका साथ देने वाले सभी लोगों का भी आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया। साथ ही, ममता ने इस दौरान कहा कि मौजूदा समय में कोविड-19 से निपटना उनकी पहली प्राथमिकता है। ममता ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार कोविड-19 के चलते बड़े स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह नहीं होगा।
 

Published :