बड़ा फेरबदल: आईपीएस राकेश अस्थाना बीएसएफ के डीजी बने

डीएन ब्यूरो

केन्द्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत चर्चित आईपीएस राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया DG नियुक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

आईपीएस राकेश अस्थाना
आईपीएस राकेश अस्थाना


नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत चर्चित आईपीएस राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया DG नियुक्त किया है। उनके पास DG नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। अस्थाना वर्तमान में DG नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के DG का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वे गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस हैं। 

इसके अलावा आईपीएस वी.एस.के. कौमुदी, (AP: 86) विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय नियुक्त किये गये हैं। 

आईपीएस जावेद अख्तर, (UP: 86) को डीजी, फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस और होम गार्ड विभाग  नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें | Suicide in UP: बलिया में BSF के जवान ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, इलाके मचा हड़कंप










संबंधित समाचार