मैनपुरी: नवजात की मौत पर ससुरालियों पर गंभीर आरोप, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक महिला ने नवजात की मौत के बाद एसपी कार्यालय पहुंच कर ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के हवेलियां अजीतगंज में एक महिला अपने मृत नवजात के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता का कहना है कि ससुराल पक्ष उसे घर में रहने नहीं दे रहा है।
दो दिन पहले नवजात को दिया था जन्म
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, महिला ने दो दिन पहले जिला अस्पताल में नवजात को जन्म दिया था, लेकिन बीती रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई। पीड़िता नवजात के शव को लेकर अपने घर पहुंची, जहां ससुरालवालों ने उसे परेशान किया।
यह भी पढ़ें |
Etah Accident: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई लोग हुए घायल
एसपी मैनपुरी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पीड़िता की शादी मार्च 2023 में हुई थी। वह न्याय के लिए एसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसपी मैनपुरी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पीड़िता ने बयां किया दर्द
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Protest: छात्रों के आंदोलन से झुका आयोग, यूपी में RO-ARO परीक्षा स्थगित, PCS पर ये फैसला
पीड़िता भावना ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते हैं और वे उसे अपने घर में नहीं रखना चाहते हैं।
पीड़िता की बहन सुशीला ने ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उनकी बहन को कभी नहीं चाहा। उन्होंने ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।