

यूपी के मैनपुरी में दो ऑटो के बीच रेस में सवारी की जान पर बन आयी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: थाना कोतावाली आसा हॉस्पिटल के पास दो ऑटो की आपस में आगे निकलने की दौड़ में अनियंत्रण ऑटो ने कार में जोरदार टककर मार दी। कार में टक्कर लगने से ऑटो में बैठी सवारी गंभीर रुप से घायल हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा थाना कोतावाली आसा हॉस्पिटल के पास का है।
मैनपुरी: दो ऑटो के बीच सड़क पर रेस, ऑटो ने कार को मारी जोरदार टक्कर
➡️कार मे टक्कर लगने से ऑटो की सवारी हुई घायल➡️टक्कर की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
➡️घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
➡️घटना थाना कोतावाली आसा हॉस्पिटल के पास का है। pic.twitter.com/PKOfZR4yec— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 4, 2025
जानकारी के अनुसार दो ऑटो चालकों ने रोड पर एक दूसरे से आगे निकलने के लिए रेस शुरु की जिस पर एक ऑटो अनियंत्रित हो गया और कार से टकरा गया जिससे ऑटो में बैठी सवारी जख्मी हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।