Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने खाली किया सरकारी बंगला, अधिकारियों को सौंपी चाबियां

संसद से निलंबित की गई टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 11:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोक सभा से निलंबित की गई टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को चाबियां सौंपी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ महुआ मोइत्रा इस मामले को लेकर अदालत पहुंची थी लेकिन अदालत से उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद महुआ को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा।

इससे पहले संपदा निदेशालय का एक दल महुआ के सरकारी बंगले पर पहुंचा था। अफसरों की यह टीम बंगला खाली कराने पहुंची थी। महुआ ने बंगला खाली कर अफसरों को चाबियां सौंप दीं।