महराजगंज: सम्पूर्ण समस्या समाधान दिवस डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर भारी तादाद में फरियादी अपनी शिकायतें पहुंचे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2018, 5:40 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सम्पूर्ण समस्या समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधन के निर्देश दिये। इस मौके पर सदर एसडीएम सत्यम मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, सरकार पर भेदभाव का आरोप 

 

 

जिले में मंगलवार को आयोजित समस्या समाधान दिवस के मौके पर भारी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने तरह-तरह की शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराया। कई ऐसे भी फरियादी मौके पर पहुंचे, जिनकी अभी तक पिछली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था, जबकि उनकी सुनवाई के निर्देश दे दिये गये थे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: विघ्नहर्ता गणेश के स्वागत में जुटने लगे भक्त, इस बार स्थापित होगी सबसे बड़ी मूर्ति 

इस मौके पर आयुर्वेद व यूनानी डॉक्टरों की टीम द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों का हेल्थ चेक किया गया।  

फरेन्दा तहसील सभागार में तहसील दिवस पर एसडीएम फरेन्दा द्वारा फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर 76 में 2 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को भेजा गया। 

No related posts found.