महराजगंज: एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, सरकार पर भेदभाव का आरोप

एससी/एसटी एक्ट को लेकर भले ही सरकार अपनी पीठ थपाथपा रही हो लेकिन कई लोग ऐसे भी जो सरकार के इस निर्णय को पक्षपाती, भेदभाव पूर्ण और वोट बैंक में सेंध लगाने वाला मानते हैं। एससी/एसटी एक्ट के विरोध में यहां भारी संख्या में जुटे लोगों जमकर प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2018, 4:32 PM IST
google-preferred

महराजगंज: एससी/एसटी एक्ट को लेकर सरकार के खिलाफ सवर्णों का गुस्सा आये दिन देखने को मिलता रहता है। ऐसे लोगों का मानना है कि सरकार वोट बैंक में सेंध लगाने के लिये एससी/एसटी वर्ग को खुश करना चाहती है, जबकि संवर्णों  को सरकार हर मोर्चे पर कुचलने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के सेमरा गांव में तनाव के बीच निकला जन्माष्टमी का डोल जुलूस, झोंकी गयी RAF और भारी पुलिस फोर्स 

विरोध प्रदर्शन करते युवा

 

एससी/एसटी एक्ट के विरोध के खिलाफ सोमवार को घुघुली नगर में भारी संख्या में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सवर्णों व अन्य पिछड़ा वर्गों के साथ सरकार भेद-भाव कर रही है। इस कारण सरकार की नीयत पर बड़ा प्रशनचिन्ह खड़ा हो गया है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि इस एक पक्षीय एक्ट को खत्म किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुई सांझ, मंदिरों में सजी कन्हैया की मनमोहक झांकियां 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को एससी/एसटी एक्ट में संशोधन करना चाहिए। एससी/एसटी एक्ट जिनके ऊपर भी आरोपी समझते हुए लगाया जाए निष्पक्ष जांच के उपरांत अगर आरोपी निर्दोष हो तो उसी एक्ट के अंतर्गत आरोप लगाने वाले व्यक्ति को सजा भुगतना पड़े।

सभी युवाओं ने कहा कि अगर अपेक्षित कार्यवाही वर्तमान सरकार द्वारा नहीं की गयी तो उनका विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। इस मौके पर धीरज तिवारी समेत भारी संख्या में युवा मौजूद रहे ।
 

No related posts found.