महराजगंज के सेमरा गांव में तनाव के बीच निकला जन्माष्टमी का डोल जुलूस, झोंकी गयी RAF और भारी पुलिस फोर्स

डीएन संवाददाता

महराजगंज के सेमरा गांव में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर डोल जुलूस यात्रा की सुरक्षा के लिये आरएएफ और भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन जुलूस यात्रा पर पैनी नजर रखे हुए है। मौके से डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंज: चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेमरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके रेपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती में डोल जुलूस निकाला जा रहा है। किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के चलते सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह खुद डोल जुलूस पर नजरें रखे हुए है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुई सांझ, मंदिरों में सजी कन्हैया की मनमोहक झांकियां 

क्षेत्र में तैनात भारी पुलिस बल

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुई सांझ, मंदिरों में सजी कन्हैया की मनमोहक झांकियां

कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर ग्राम सभा सेमरा में डोल जुलूस के दैरान पिछले तीन सालों से दो पक्षों में विवाद होता रहा है। इसी विवाद को देखते हुए क्षेत्र में रैपिड एक्शन फोर्स (आरपीएफ) के अलावा तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस रविवार शाम से ही तैनात है। जिलाधिकारी अमर नाथ उपाध्याय के भी कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। 

यह भी पढ़ें: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं 

मस्जिद में तैनात पुलिस बल

 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश

सोमवार को आरपीएफ के जवानों की निगरानी में भगवान श्रीकृष्ण का डोल गांव में घुमाया जा रहा हैं। मौके पर एएसपी भी मौजूद है। ग्राम वासियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा को लेकर भारी उत्साह है, लेकिन यात्रा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाच निकाली जा रही है।

डोल जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती 

 

यात्रा के रूट में पड़ने वाली विवादित मस्जिद के सामने से डोल जुलूस को प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के साथ शान्ति पूर्वक तरीके से निकाली गई। 
 










संबंधित समाचार