देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

आज पूरे देश में जन्‍माष्‍टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

Updated : 3 September 2018, 9:48 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आज देशभर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन अर्थात जन्माष्टमी मनाई जा रही है। इस मौके पर कहीं झांकियां सजाई गईं हैं तो कहीं पर दही-हांडी का आयोजन किया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा किश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!

पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्ववीट करते हुए लिखा कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म'। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे। 

जन्माष्टमी के मौक़े पर भगवान श्री कृष्ण के घर मथुरा में ख़ास तैयारियां हैं। इस अवसर पर दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मथुरा-वृन्दावन एवं ब्रज के अन्य धर्मस्थलों की ओर उमड़ रहे हैं।

Published : 
  • 3 September 2018, 9:48 AM IST

Related News

No related posts found.