महराजगंज: समाधान दिवस पर एसडीएम ने ली लेखपालों क्लास, दी सख्त हिदायतें
पनियरा थाना क्षेत्र में समाधान दिवस के मौके एस़डीएम सत्यम मिश्रा के कड़े तेवर देखने को मिले। एसडीएम ने इस मौके पर लेखपालों की जमकर क्लास ली और लापरवाही को लेकर सख्त हिदायतें भी दी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..