Mahrajganj News: DM का सख्त आदेश 5 दिन से ज्यादा की छुटी पर रोक, जनपद के इस बीसीपीएम पर होगी कार्यवाही

डीएन संवाददाता

स्वस्थ समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निचलौल के बीसीपीएम पर कार्यवाही का आदेश दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में डीएम का शख्त आदेश
स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में डीएम का शख्त आदेश


महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएनडी, एनसीडी आदि की समीक्षा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को एक बार में 05 दिन से ज्यादा का अवकाश अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर न देने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी  ने प्रत्येक एमओआईसी को न्यूनतम 15 टेलीकंस्लटेशन प्रतिदिन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने एनसीडी रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार हेतु कड़ा निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | जल जीवन मिशन की समीक्षा में कार्यदाई संस्था रिथविक–कोया पर भड़के डीएम, बोले कार्यों में तेजी नहीं आई तो कार्यवाही तय

जिलाधिकारी ने आरसीएच पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक महिला के न्यूनतम एक अल्ट्रासाउंड हर हाल में ई–रूपी बाउचर के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक गर्भवती महिला का न्यूनतम एक पूर्ण एएनसी सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।

शत–प्रतिशत नवजातों का पंजीकरण आरएस पोर्टल पर करवाने हेतु निर्देशित करते हुए जीरो डोज टीकाकरण लगवाने के लिए कहा। साथ ही 01 वर्ष तक के सभी बच्चों के 100% पेंटा वैक्सीन लगवाने हेतु समस्त एमओआईसी को निर्देशित किया। उन्होंने एमएमयू के रिस्पॉन्स का रैंडम सत्यापन करवाने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने आशाओं और आशा संगिनियों के चयन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार और ब्लॉक कार्यालयों/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों/पंचायत भवनों/परिषदीय विद्यालयों पर मुनादी आदि करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी  ने एचबीएनसी सहायक पर्यवेक्षण में शिथिलता को लेकर बीसीपीएम निचलौल का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में नपे ACMO, महिला डॉक्टर पर एक्शन के आदेश, कई ANM का तबादला

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक एमओआईसी विभिन्न योजनाओं की नियमित समीक्षा करें। धरातल पर स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं और लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराएं।

इस दौरान समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार