Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विभानसभा भंग करने की जल्द हो सकती सिफारिश, संजय राउत ने दिए ये संकेत, जानिए बड़े सियासी अपडेट

महाराष्ट्र विभानसभा भंग होने के करीब पहुंचती दिख रही है। शिव सेना नेता संजय राउत ने इस तरह के संकेत दिए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए बड़े सियासी अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2022, 12:19 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में मची राजनीतिक उथल पुथल के बीच महाराष्ट्र विभानसभा भंग होने के करीब पहुंचती दिख रही है। शिव सेना नेता संजय राउत ने  इस तरह के साफ संकेत दे दिए हैं। संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालात विधानसभा भंग होने की ओर बढ़ रहे हैं। 

सीएम उद्धव ठाकरे अपनी सरकार बचाने में असफल होते दिख रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर को कैबिनेट बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा दे सकते हैं।

शिवसेना के विधायकों के बागी होने के बाद से महाविकास अघाड़ी सरकार में हलचल मच गई है। मुंबई में बैठकों का दौर जारी है। उधर भाजपा में हलचल तेज हो गई है। 

महाराष्ट्र बीजेपी की उपाध्यक्ष, चित्रा वाघ ने भी कुछ इस तरह के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ घंटों में महाराष्ट्र की राजनीतिक पिक्चर क्लियर हो जाएगी। 

एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं। इससे पहले वे मंगलवार को सूरत पहुंचे थे। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 40 विधायक हैं।
बताया जा रहा है कि शिंदे के साथ शिवसेना के 33 और अन्य 7 विधायक हैं. शिवसेना के कुछ और विधायक भी शिंदे के खेमे में जा सकते हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के सदस्यों की संख्या इस समय 169 है जिसमें शिवसेना के 56, राकांपा के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल हैं। अगर शिवसेना के 35 विधायक अलग हो जाते हैं तो इस गठबंधन के सदस्यों की संख्या घटकर 134 रह जायेगी जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सदस्यों की जरूरत होगी। इस समय रिक्तियों आदि के कारण हालांकि बहुमत के लिए 143 सदस्यों का समर्थन ही प्राप्त है।