Maharashtra: नवी मुबंई में अवैध रूप से रहने के आरोप में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में नवी मुंबई शहर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 12:48 PM IST
google-preferred

ठाणे: पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में नवी मुंबई शहर से दो बांग्लादेश नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

साइबर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों कि उम्र 24 वर्ष है, जिन्हें शुक्रवार को पनवेल के नादवे में खिदुकपाड़ा गांव से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: रेलवे के दर्जनों कर्मचारी पहुंच गए श्मशान घाट, 147 ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

उन्होंने बताया कि एटीएस के एक दस्ते ने खिदुकपाड़ा इलाके के निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों को एक चॉल में रहते हुए पाया। पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

यह भी पढ़ें: भारत पहुंची बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना, प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास उनके नाम पर आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस थे।

उनके खिलाफ शनिवार को पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम-1950 और विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

Published : 
  • 11 February 2024, 12:48 PM IST

Advertisement
Advertisement