Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी खींचतान चरम पर, बागी MLAs के परिजनों की सुरक्षा वापस, शिंदे के बयान पर राउत का पलटवार

महाराष्ट्र के बागी 38 विधायकों के परिजनों की सुरक्षा वापस लिए जाने पर एकनाथ शिंदे के पत्र को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 June 2022, 11:50 AM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है। शनिवार को भी सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सीएम उद्धव ठाकरे के हाथों से महाराष्ट्र की सत्ता पूरी तरह निकलती हुई प्रतीत हो रही है। उद्धव खेमें के कई नेता सरकार बचाने की जुगत में हर दांव खेल रहे हैं। इसी बीच शिवसेना के बागी 38 विधायको के परिजनों की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है।

दूसरी तरफ शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री, महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने 38 विधायकों के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा वापस लेने को दुर्भावनापूर्ण बताया है। 

बागी विधायक एकनाथ शिंदे के इस पत्र को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि "आप विधायक हैं, इसलिए आपको सुरक्षा प्रदान की गई है। आपके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती।" 

Published : 
  • 25 June 2022, 11:50 AM IST