

देवेंद्र फडणवीस आज गुरुवार को महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के आजाद मैदान में आज गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम की कमान संभालेंगे। उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शाम 5.30 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी समेत बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी नेता प्रसाद लाड ने बताया कि इस कार्यक्रम में 42 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, 9-10 केंद्रीय मंत्री, 19 मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि 40 हजार बीजेपी समर्थकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दो हजार VVIP के लिए अलग बैठने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में कई धर्मगुरु भी मौजूद रहेंगे।
कहा जा रहा है कि महायुति की तीनों पार्टियों- बीजेपी, शिवसेना और NCP के बीच मंत्रालय का बंटवारा हो गया है। गृह मंत्रालय बीजेपी के पास ही रहने की बात कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के पास 21-22, शिवसेना को 12 और एनसीपी को 9-10 विभाग मिल सकते हैं।