

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव परिणाम दोपहर बाद तक आने की संभावना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र में विधानसभी की 288 सीटों और झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती का काम जारी है।
इसके साथ ही वायनाड लोकसभा उपचुनाव तथा अन्य राज्यों की विधानसभा सीटो पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी है।
इसके साथ ही रूझान भी आने शुरू हो गये हैं।
चुनाव परिणाम दोपहर बाद तक आने की संभावना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सभी मतगणना केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गय है। कट्रोंल में लगे CCTV कैमरों से मतगणना केंद्रों की निगरानी हो रही है सभी जगहों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।