महराजगंज: सिसवा में सड़क पर उतरे युवा और बैठ गये धरने पर, बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिये उनका दर्द

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के युवा शनिवार सुबह सड़क पर उतर गए और बीजापार रोड पर बैठकर धरना देने लगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के युवा शनिवार सुबह अचानक सड़क पर उतर आये। ये युवा बीजापार रोड पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गये। जनपद में सिसवा-सिंदुरिया सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवा धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि यदि सरकार और शासन ने सड़क निर्माण नहीं करवाया तो उनका ये धरना आने वाले दिनों में बड़े आंदोलन का रुप ले सकता है।

युवाओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि अगर 10 दिन के अंदर सड़क निर्माण का काम चालू नहीं हुआ तो वे इसके बाद और बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगें। उन्होंने कहा कि यह सड़क सिसवा से सिंदुरिया के लिये मुख्य मार्ग है, जो जिला मुख्यालय को जोड़ता है। इसलिये इस सड़क का निर्माण आम जनता के लिये बेहद जरूरी है। 

इस सड़क का निर्माण न होने से कई गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग लगभग 15 सालों से जर्जर और अब इसकी स्थिति इतनी खराब हो गई कि सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। हालत इतनी खराब होने के बाद भी कोई अधिकारी व नेता इसकी सुध लेने वाला नहीं है। ऐसे में यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार आधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन उसके बावजूद अभी तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। कागजी शिकायत के अलावा लोगों ने आनलाइन पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इतना सब करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। 

सड़क निर्माण न होने के कारण हर रोज लोग सड़क पर हादसे का शिकार हो रहे है। प्रशासन की इस ढिलाई को देख नाराज युवाओं ने शनिवार सुबह बीजापार रोड पर बैठकर एक घंटे का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। 

इस दौरान राजन विश्वकर्मा, सद्दाम खान, सुरज पाण्डेय, प्रदीप कुमार, सेराज अहमद, विजय कुमार, अफजल अंसारी, जाहिर, अनुप, गंगाप्रसाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार