

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र में एक युवक को नारायण नहर के पास अवैद्य कट्टे के साथ पुलिस ने दबोचा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भिटौली (महराजगंज): भिटौली थाना अंतर्गत ग्राम बांसपार नूतन नारायणी नहर पुलिया के पास से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान इस युवक के पास से 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अभियुक्त अखिलेश पासवान (22 वर्ष) पुत्र मोहन पासवान निवासी रामपुर खुर्द थाना भिटौली को ग्राम बांसपार नूतन नारायणी नहर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर मुकदमा संख्या 286/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि अभियुक्त अखिलेश पर विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा गया है।