महराजगंज: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, पुलिस केस, जानिये पूरी घटना

महराजगंज जनपद में ठूठीबारी में ट्रक की चपेट में आने से महिला की मृत्यु की घटना में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2024, 6:28 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कोतवाली में मंगलवार को दिए गए तहरीर में पीड़ित भगेलू पुत्र धुपई ग्राम भेड़िया थाना सिंदुरिया ने बताया कि 18 अक्टूबर दिन शुक्रवार को वह अपनी पत्नी मृतका कमला देवी को बाइक से भैरहवा नेपाल से दवा कराकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह राजाबारी झरही पुल के समीप पहुंचा था कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

शिकायत में पीड़ित ने कहा कि इस हादसे में उसकी पत्नी कमला देवी (55) जमींन पर गिर गई। जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।  

बोले प्रभारी
इस बाबत कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।

Published : 
  • 22 October 2024, 6:28 PM IST