महराजगंजः मनरेगा कार्यों में धांधली, शिकायत करने पर धमकी, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली की शिकायत जिलाधिकारी से करने वाले को ग्राम प्रधान द्वारा धमकी दिये जाने का मामला साामने आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डीएम से की गई शिकायत
डीएम से की गई शिकायत


मिठौरा (महराजगंज): विकास खंड मिठौरा के ग्राम पंचायत बरवा राजा टोला बरई पट्टी में एक व्यक्ति ने मनरेगा कार्यों में हो रही धांधली की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। यह बात ग्राम प्रधान को इतनी नागवार गुजरी कि प्रधान ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धमकी से भयभीत होकर शिकायतकर्ता जिलाधिकारी के पास पहुंचा और लिखित रूप से अपनी व्यथा सुनाई है। 

जानिये पूरा मामला 
पीड़ित रूपक पटेल पुत्र भूपति दास व रमेश सिंह पुत्र रमाकांत निवासीगण ग्राम पंचायत बरवा राजा टोला बरई पट्टी ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि हमारे ग्रामसभा में विकास कार्यों की स्थिति अत्यन्त दयनीय बनी हुई है। मनरेगा, सफाई सामग्री खरीदी, दवा छिडकाव, सोलर लाइट मरम्मत, आर आर सी कूड़ा घर में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 40 साल से काबिज व्यक्ति का घर किया गया धराशायी, कोर्ट केस के बावजूद लेखपाल ने की मनमानी, डीएम तक पहुंची शिकायत

फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान

उन्होंने कहा कि यही नहीं इसके अलावा फर्जी जाबकार्डधारकों के नाम पर पैसा निकाला गया है। हैंडपंप रिबोर में भी शासन की मंशा के विपरीत कार्य किए गए हैं। ऐसे तमाम फर्जी कार्य दिखाकर भुगतान भी निकाल लिया गया।

जनता का हक भी छीनने का प्रयास

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डीएम की सख्ती से दुर्गा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करने वाले दबंगों के मंसूबे हुए ध्वस्त

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। ग्राम प्रधान अब हम लोगों को ही उल्टे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में अब जनता का हक भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है। 

प्रधान का बयान
इस संबंध में ग्राम प्रधान रितुसाल कन्नौजिया के नंबर 9628031580 पर संपर्क करने की कोशिश की गई, किंतु फोन से संपर्क नहीं हो सका।










संबंधित समाचार