महराजगंजः फ़रेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह पहुँचे दुर्गा पूजा पांडाल

आज दुर्गाष्टमी के दिन भक्तगण मां के पांडाल में उनके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस सिलसिले में फ़रेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे हैं। जहां उनके साथ अनिल सिंह, डब्बू सिंह, रविन्द्र सिंह, लल्लू सिंह उपस्थित रहें। पढ़ें डाइनामाइट पर पूरी खबर..

Updated : 6 October 2019, 5:13 PM IST
google-preferred

महराजगंजः आज दुर्गाष्टमी है, मां के आशीर्वाद के लिए हर जगह पांडाल बनाए गए हैं। जहां दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। बता दें कि इस साल जिले में 979 मूर्तियां स्थापित की गई हैं। 

यह भी पढ़ें: दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार

इसी अवसर पर माता का आशीर्वाद लेने के लिए फ़रेंदा के विधायक बजरंग बहादुर सिंह भी दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे हैं। जहां उनके साथ अनिल सिंह, डब्बू सिंह, रविन्द्र सिंह, लल्लू सिंह उपस्थित रहें। विधायक बजरंज बहादुर सिंह ने विधान सभा क्षेत्र के गुलहरिया कला, सोनपिपरी, पीपरा, कम्हरिया बुजुर्ग, गुरचिहा सहित अन्य पांडालों पर पहुँचकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर उनका आशिर्वाद लिया।

विधायक बजरंज बहादुर सिंह ने युवाओं का मनोबल बढ़ाया। साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार शांतिपूर्ण तरीक़े से मनाएं, इस दौरान मधुर सिंह, अरुण राय, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, प्रदीप पाण्डेय, अनिल सिंह कछरहा, लल्लू सिंह, दिलीप मौर्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Published : 
  • 6 October 2019, 5:13 PM IST