महराजगंजः सिंदुरिया चौक से गायब हुए दो बच्चे, पुलिस में मचा हड़कंप, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के चौक से दो बच्चे गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस खोजबीन में जुटी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2024, 1:25 PM IST
google-preferred

सिंदुरिया (महराजगंज): थाना क्षेत्र के चौराहे से दो बच्चों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। अभिभावकों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस खोजबीन में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका पत्नी उमाशंकर निवासी ग्राम नंदलाल छपरा थाना जटहां कुशीनगर सिंदुरिया के रास्ते अपने घर जा रहे थे। चौराहे पर एक दुकान पर दंपत्ति रूक गए इसी बीच दोनों बच्चे घूमते हुए कहीं चले गए।

बच्चों को न पाकर आसपास खोजबीन के बाद प्रियंका ने इसकी सूचना सिंदुरिया थाने पर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर खोजबीन शुरू कर दी। काफी देर तलाश करने के बाद दोनों बच्चे सकुशल मिल गए।

पुलिस ने बच्चे प्रियांशु गुप्ता व अभय गुप्ता पुत्र उमाशंकर को लिखित प्रक्रिया कराने के बाद अभिभावकों को सौंप दिया। अपने बच्चे पाकर अभिभावक काफी खुश होकर अपने कुशीनगर स्थित घर को रवाना हुए।