महराजगंज में फिर सड़क हादसा..युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

महराजगंज में सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। गुरूवार को एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस दर्दनाक सड़क हादसे के बारे में..

Updated : 18 October 2018, 5:53 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा घुघली मार्ग पर मटियरिया पुल के पास गुरुवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लकड़ी से जा टकराई। इस टक्कर में बाइक चालक विनय पुत्र छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी राहुल पुत्र चिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: OMG: देखिये होश उड़ाने वाला वीडियो.. UP में विशालकाय अजगर ने जब हिरण को बनाया निवाला

 

घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

इस सम्बन्ध में कोठीभार थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल का इलाज कराया जा रहा है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में जरूरी कार्रवाई में जुट गयी है।

Published : 
  • 18 October 2018, 5:53 PM IST

Advertisement
Advertisement