

महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील में एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को चाय की दुकान पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महाराजगंज): नौतनवा तहसील (Nautanwa tehsil) में उस समय हड़कंप मच गया जब तहसील गेट के बगल में स्थित चाय की दुकान से हल्का लेखपाल (Accountant) अनिल कुमार को एंटीकरप्शन (Anti-corruption) की टीम ने घूस (Bribe) लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrest) कर लिया लिया जानकारी के अनुसार नौतनवा तहसील क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी राम आशीष गिरी का मकान सरकारी जमीन में बना हुआ है। कुछ दिन पूर्व जमीन की पैमाइश कर राम आशीष गिरी को बता दिया गया था कि उसका मकान सरकारी जमीन बना हुआ है मकान गिराया जाएगा।
लेखपाल ने मांगी ₹10000 की घूस
अपने मकान को बचाने के लिए राम आशीष गिरी तहसील का चक्कर लगाने लगा और मकान को बचाने की बदले हल्का लेखपाल द्वारा ₹10000 घूस की मांग की गई जिसकी जानकारी उसने एंटीकरप्शन की टीम को दिया। जिसको लेकर एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए योजना बना दी।
योजना के अनुसार ही शुक्रवार को एंटीकरप्शन की टीम नौतनवा तहसील में पहुंच गई। राम आशीष गिरि ने पैसा देने के लिए तहसील के पूर्वी गेट के बगल में स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया जहां पैसा लेखपाल को वह देने लगा उसी समय एंटीकरप्शन की टीम ने हल्का लेखपाल को पैसा लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने गाड़ी में बिठाकर लेकर चले गए। इस बात की जानकारी मिलते ही तहसील में हड़कंप मच गया। जांच पड़ताल पूछताछ जारी है।
ऐसे हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता आशीष गिरी पुत्र स्व. रामवेलास गिरी निवासी रतनपुर थाना नौतनवा ने लेखपाल की शिकायत एंटीकरप्शन टीम से की थी। लेखपाल अनिल कुमार पुत्र स्व. राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम रामपुर खुर्द थाना भिटौली महराजगंज यह नौतनवा तहसील के क्षेत्र चकदह में बतौर राजस्व लेखपाल कार्यरत हैं। एंटीकरप्शन की टीम ने इन्हें चाय की दुकान पर दस हजार रूपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर कोल्हुई थाने ले गई। थाना कोल्हुई पर अभियुक्त लेखपाल अनिल कुमार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।