महराजगंज: सिसवा बाजार में पानी के मोटर में उतरा करंट, एक शख्स की मौत, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज जिले के नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 16 सरदार पटेल नगर के उत्तर टोला में सोमवार को नहाने गया व्यक्ति करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2023, 6:34 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 16 सरदार पटेल नगर के उत्तर टोला में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

बता दें कि वार्ड नम्बर 16 सरदार पटेल नगर निवासी मुन्ना चौरसिया (38) सोमवार की सुबह 6 बजे नहाने के लिए जैसे ही मोटर का तार लगाने गए उसी समय करंट की चपेट में आने से वह बहोश हो गए। 

जब परिजनों की नजर मुन्ना पर पड़ी तो वह आनन-फानन में उन्हें सिसवा सीएचसी ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका सिसवा अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने मृतक के परिवार से मिले और उन्हें सात्वंना दी। 

इस संर्दभ में थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published :