महराजगंजः नौतनवा-दुर्ग ट्रेन में पहुंची एसएसबी की टीम, यात्रियों से बातचीत में बताए सावधानी के ये खास उपाय

डीएन संवाददाता

महराजगंज के नौतनवा रेलवे स्टेशन पर एसएसबी ने नौतनवा-दुर्ग ट्रेन में बैठे यात्रियों से बातचीत कर उन्हें मानव तस्करी व सुरक्षा के संबंध में विशेष जानकारियां दीं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यात्रियों से बातचीत
यात्रियों से बातचीत


महराजगंज: नौतनवा रेलवे स्टेशन पर नौतनवा से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन में बैठे यात्रियों के पास एसएसबी की टीम पहुंची और उन्हें मानव तस्करी एवं बाल तस्करी, शोषण जैसे गंभीर विषयों के बारे में विस्तार से बताया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच जाकर उन्हें मानव तस्करी व बाल श्रम से सम्बन्धित पंपलेट का वितरण किया गया। साथ ही सहायता नंबरों के स्टीकर को रेल की दीवारों पर चिपकाया गया। सभी यात्रियों को टोल-फ्री नम्बरों को अपने फोन में सेव करने की भी सलाह दी गयी ताकि विषम परिस्थितियों में किसी भी पीड़िता/पीड़ित व्यक्ति के काम आ सके। साथ ही एसएसबी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि यदि उन्हें मानव दुर्व्यवहार से संबंधित कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो वह  मानव तस्करी से सम्बंधित टोल-फ्री नम्बरों जैसे 112, 1090, 1098, 1903 पर तुरंत संपर्क कर सूचित करें।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जिलास्तरीय समाधान दिवस में खूब जुटे फरियादी, डीएम और एसपी सुन रहे है सबकी समस्या

एसएसबी टीम 

इस मौके पर एएचटीयू, एसएसबी 66वीं वाहिनी के प्रभारी निरीक्षक रंगेश कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र की सभी सुरक्षा एजेंसियों को रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाते रहना चाहिए । रेलवे ही मानव तस्करों की आवाजाही का सबसे सुरक्षित, सुगम एवं सस्ता माध्यम है। उन्हें बसों या दूसरे साधनों में उसे पकड़े जाने का भी डर रहता है। इसलिए वे अधिकांश: ऐसे कृत्य के लिए रेल का ही उपयोग करते हैं। ऐसे जागरूकता अभियान चलाने से व आम लोगों में जागरूकता बढ़ जाने से अपराधी किसी भी महिला एवं नाबालिग को बहला फुसलाकर कर नहीं ले जा सकेंगे।

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि रेलवे के माध्यम से होने वाली मानव तस्करी/ बाल दुर्व्यवहार को रोकने के लिए नौतनवा रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से सतर्क व सजग है। रेलवे पुलिस सीसीटीवी व उनकी स्वयं की चौकसी के कारण रेलवे परिसर बिल्कुल सुरक्षित हैं। जरूरतमंद लोगों को समय पर हर सम्भव सहायता देने के लिए रेलवे सुरक्षा विभाग पूरी तरह से कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्‍करों को SSB और पुलिस ने दबोचा










संबंधित समाचार