महराजगंज: एसएसबी ने डेढ़ करोड़ रुपये की चरस के साथ दबोचा नेपाली तस्कर
चरस तस्करी के आरोप में सशस्त्र सीमा बल ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से डेढ़ करोड़ रुपये की चरस बरामद की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
![एसएसबी द्वारा गिरफ्तार तस्कर और बरामद चरस](https://static.dynamitenews.com/images/2020/02/19/maharajganj-ssb-smuggled-nepali-smuggler-with-charas-worth-rs-15-crore/5e4d111146f21.jpeg)
महराजगंज: इंडिया-नेपाल बॉर्डर पर स्थित सोनौली सीमा में एसएसबी ने डेढ़ करोड़ की चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
बॉर्डर पर स्मलिंग: महराजगंज में भारत-नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में मिला तस्करी का माल
![](/images/2020/02/19/maharajganj-ssb-smuggled-nepali-smuggler-with-charas-worth-rs-15-crore/SFMUbUrnqHR9JumJafpOE19jWlfaXQwO2O8cHSTs.jpeg)
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- दलित महिला से सामूहिक बलात्कार
एसएसबी द्वारा प्राथमिक पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम तेजेन्द्र बताया है। वह नेपाल के बगलुंग जिले का रहने वाला है। बरामद चरस का वजन 4 किलो 600 ग्राम है और अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है। तस्कर से पूछ ताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस ने कुख्यात तस्कर को दबोचा, 1 करोड़ की चरस बरामद, एसपी ने खोली पूरी क्राइम कुंडली, जानिये पूरा कारनामा