महराजगंज: नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन, जानिये खास बातें
महराजगंज जनपद में रविवार को निः शुल्क नेत्र जांच के साथ मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद में रविवार को ग्राम सभा करमहॉ के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब महराजगंज के सौजन्य से प्रातः 10:00 से 2:00 तक एक विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सृजन आई हॉस्पिटल महराजगंज के नेत्र सर्जन डॉ० बी०एन० वर्मा एवं डॉ अमरनाथ गुप्ता के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम द्वारा शिविर में आए हुए 300 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर के उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अस्पताल से मिली छुट्टी, मोतियाबिंद की सर्जरी सफल
साथ ही 115 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित किए गए। सृजन आई हॉस्पिटल के प्रबन्धक दीपक कुमार ने बताया की शिविर में चिन्हित किए गए सभी मोतियाबिंद के मरीजों का चरणबद्ध तरीके से सृजन आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
चिकित्सीय टीम में वरिष्ठ नेत्र परीक्षक सफिया खातून ,उजाला मोदनवाल, आफरीन, आसमा, अमृता वर्मा , विनय जायसवाल, वीरेंद्र कुमार, इत्यादि लोगों के सहयोग से नेत्र शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही से गई, मोतियाबिंद के ऑपरेशन से गई 6 मरीजों की आंख की रोशनी, जांच के आदेश