DN Exclusive: एसपी का नया फरमान: महिला सिपाही को हर हाल में चलाना सीखें अगले 26 दिन में स्कूटी

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने महिला सिपाहियों के लिए एक नया फरमान जारी करते हुए उन्हें अगले 26 दिनों में हर हाल में स्कूटी सीखने का आदेश जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये एसपी के इस आदेश के मायने

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2022, 12:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने महकमे को ज्यादा चुस्त-दुरस्त और दक्ष बनाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। एसपी ने जनपद के महिला पुलिस कर्मियों को एक नया आदेश जारी किया है। एसपी ने सोमवार को एक लिखित आदेश जारी किया है, जिसमें अगले 26 दिनों में जिले की सभी 313 आरक्षी महिला पुलिस कर्मियों को हर हाल में स्कूटी सीखना अनिवार्य है।

एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जिले के सभी थानों पर जो भी महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं और यदि उनको दो पहिया वाहन यानी स्कूटी चलाना नहीं आता है तो उन्हें अगले 26 दिन में दोपहिया वाहन चलाना सीखना अनिवार्य है।

एसपी का आदेश

एसपी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कहा कि दोपहिया वाहन ड्राइव करना न आने के कारण महिला पुलिस कर्मियों को बीट तथा अन्य ड्यूटी के लिये जगहों पर आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी इन्हीं कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए उन्हें विभाग द्वारा 26 दिनों में स्कूटी सीखने का अवसर दिया जा रहा है। इससे महिला पुलिस कर्मियों की दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी और उनके कार्य भी आसान होंगे। 

एसपी के आदेश में कहा गया है कि महिला पुलिस कर्मी 30 अप्रैल तक वह स्कूटी चलाना अवश्य सीख लें। पुलिस लाईन में उपस्थित होकर एआरटीओ से अपना लाइसेंस बनवा लें।

इसके साथ ही सभी थानेदारों को यह भी आदेश दिया गया है कि वह अपने स्तर पर दो पहिया वाहन प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी सिखाना आरंभ करें। इसके बाद 1 मई को सभी थाना प्रभारी अपने-अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारी को सूचना देते हुए यह अवगत कराएं कि महिला पुलिसकर्मीयों द्वारा स्कूटी सीख लिया गया है।