महराजगंज: हादसे के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के परिजनों के बीच हुई हाथापाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शुक्रवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2024, 3:44 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र स्थित गोरखपुर रोड पर शुक्रवार को बाइक सवार युवक ने रोड क्रॉस कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार समेत व्यक्ति घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज करा रहे दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई शुरू हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाकर दोनों पक्षों के लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास की है।

कुर्तियाहवा निवासी नसीमूद्दीन परिवार समेत बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान बढ़िहारी निवासी मुकुट गुप्ता रोड क्रॉस कर रहे थे कि अचानक बाइक की चपेट मे आ गए। हादसे में बाइक सवार और युवक दोनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को एक निजी क्लिनिक पर ले गए, जहां इलाज के दौरान दोनों पक्षों मे किसी बात पर कहासुनी हुई और जमकर हाथापाई शुरू हो गयी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने उठा लाई और पूछताछ कर रहीं है।

पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि एक्सीडेंट के बाद दोनों पक्षों के घायलों के परिजनों के बीच क्लिनिक पर हंगामा और हाथापाई की खबर मिली। पुलिस मौके से युवकों को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।

Published :