DN Exclusive: क्या है मोजरी गांव में मकान गिराये जाने के पीछे की हकीकत? क्या SDM ने मारी महिलाओं को लात? 

सोमवार को महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के मोजरी गांव में बड़ा बवाल हुआ। SDM निचलौल की एकतरफा मनमानीपूर्ण कार्यवाही से भड़के ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाकर वापस लौट रहे SDM प्रमोद कुमार की गाड़ी पर ईंट बरसा दिये। गनीमत रही कि एसडीएम गाड़ी में बैठ चुके थे अन्यथा वे ग्रामीणों के गुस्से का कोपभाजन बन सकते थे। अतिक्रमण हटाये जाने के पीछे की क्या कहानी है? इसी की तहकीकात करने डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुँची ग्राउंड ज़ीरो पर। पढ़ें ये एक्सक्लूसिव खबर:

Updated : 29 June 2021, 3:31 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पंचायत चुनाव में सत्तारुढ़ दल के नेताओं को वोट नहीं दिया तो क्या जिला प्रशासन गरीबों का मकान बुलडोजर लगाकर जबरन गिरवा देगा? यदि गांव की जमीन पर अतिक्रमण बीस लोगों ने किया है तो क्या SDM सत्ताधारी नेताओं के दबाव में सिर्फ एक महिला को टॉरगेट कर उसका मकान गिरवा देंगे? क्या मोजरी गांव में मकान गिराने के लिए बाकायदे मुकदमा लिखाने और कोर्ट से कागज लाने के नाम पर षड़यंत्र रचा गया? और इसी षड़यंत्र के बाद पूरा मकान ध्वस्त करा दिया गया?

यह भी पढ़िये: महराजगंज में अवैध निर्माण गिरवाने गए SDM को उग्र ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर लेकर खदेड़ा, ऐसे बची जान, जानिये पूरा मामला

ये ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब आज जिले वासी जानना चाहते हैं। इसी की पड़ताल करने डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुँची मोजरी गांव में। जहां पर हैरान करने वाला मंजर है। गंवई राजनीति में पार्टी बने एसडीएम की एकतरफा मनमानी करतूत से गांव वालों का गुस्सा अंदर ही अंदर तप रहा है, यदि प्रशासन ने निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की तो कभी भी इन गांव वालों का गुस्सा भड़क सकता है और कोई खूनी शक्ल अख्तियार कर सकता है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

ये ग्रामीण कई नेताओं का कैमरे पर खुलेआम नाम ले रहे हैं और बता रहे हैं कि पंचायती चुनाव में वो न देने से नाराज नेताओं ने षड़यंत्र रचा और कागजी जाल में फंसा एसडीएम से मकान गिरवा दिया।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

गांव के वर्तमान जीते प्रधान ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस गांव में डेढ़ एकड़ खलियान की जमीन है, जिस पर लगभग 20 लोगों का अतिक्रमण है लेकिन वोट न देने की वजह से सिर्फ इसी महिला को द्वेष भावना से टारगेट कर इसके मकान को जबरन बुलडोजर से गिरा दिया गया, यदि अतिक्रमण हटाना था तो सभी का क्यों नहीं गिराया गया?

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

गांव वालों का कहना है कि इसी जमीन पर महिला का मकान सत्तर साल से था, जर्जर होने पर इसे नया बनाया जा रहा था। 

एसडीएम का पक्ष

एसडीएम निचलौल प्रमोद कुमार का कहना है कि खलिहान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था, इसलिए इसे ध्वस्त किया गया है। उन्होंने इस बात से साफ इंकार किया कि उनके उपर किसी तरह का हमला ग्रामीणों द्वारा किया गया है। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

पीड़ित महिलाओं ने डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर कहा कि SDM निचलौल प्रमोद कुमार ने न तो उनकी बात को सुना और तो और उन्होंने हमें लात से मारा और धक्का दिया फिर जाकर हमने ईंट-पत्थर चलाये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में इंसानियत शर्मसार, नाबालिग से दबंग ने किया रेप, जानिये इंसाफ के नाम पर पंचायत ने कैसे लगाई लड़की के आबरु की कीमत

बड़ा सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन ग्रामीणों के आरोपों की निष्पक्ष जांच करेगा? क्या जिन लोगों ने वोट नहीं दिया उनका उत्पीड़न सत्ताधारी नेताओं के दबाव में अफसर करते रहेंगे?

Published : 
  • 29 June 2021, 3:31 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement