महराजगंज: अवैध निर्माण गिरवाने गए SDM को उग्र ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर लेकर खदेड़ा, ऐसे बची जान, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थाना अंतर्गत में अवैध निर्माण को गिरवाने गये निचलौल एसडीएम को उग्र ग्रामीणों ने खदेड़ा। हाथों में ईंट-पत्थर लिये ग्रामीणों ने एसडीएम को दौड़ा डाला। एसडीएम ने भागते हुए किसी तरह अपनी जान बचाई। पढञिये पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कोठीभार थाना अंतर्गत में सोमवार दोपहर एक अवैध निर्माण को गिरवाने गए निचलौल एसडीएम ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बन गये। उग्र ग्रामीणों ने हाथ में ईंट-पत्थर लेकर एसडीएम निचलौल को मौके से दौड़ा डाला। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मी मूकदर्शक बने रहे। एसडीएम ने भागते-भाते गाड़ी में बैठकर  किसी तरह अपनी जान बचाई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बिना तैयारी के अवैध निर्माण गिराने जाना एसडीएम को भारी पड़ गया। अवैध निर्माण वाले मकान मालिक महिला का कहना है कि उसका मकान 70 साल पुराना मकान था, जो जर्जर हो चुका था।  उसी पर वे नया निर्माण करा रहे थे। महिला का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से उसके मकान को अवैध बताया जा रहा है। ध्वस्त कर दिया गया है।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

ग्राम प्रधान का कहना है कि इस ग्राम में डेढ़ एकड़ की खलियान का जमीन है। जिस पर लगभग 20 लोगों का अतिक्रमण है। सिर्फ महिला को द्वेष भावना से मकान को ध्वस्त किया किया गया है अगर अतिक्रमण हटाना है तो सभी का हटाया जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

मकान ध्वस्त होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने निचलौल एसडीएम को घेर लिया। गुस्साये ग्रामीण गाली गलौज देने लगे और देखते ही देखते ईट चलाने लगे। एसडीएम जान बचा कर भाग खड़े हुए । 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

जब इस संबंध में एसडीएम प्रमोद कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने मकान को अवैध बताया। उनका कहना है कि मामले में  मुकदमा भी पंजीकृत है और 3 दिन पहले भी निर्माण रोका गया था लेकिन रुकने के बाद भी निर्माण जारी रहा। जिसके कारण हमें कार्यवाही कर मकान को ध्वस्त करना पड़ा।










संबंधित समाचार