Maharajganj: राजीव पटेल उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित, गांवों में जश्न का माहौल

सहकारी गन्ना विकास समिति घुघली के हुए चुनाव में घुघली विकास खंड के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी राजीव पटेल उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2024, 3:03 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सहकारी गन्ना विकास समिति (केन यूनियन) घुघली के गुरुवार को हुए चुनाव में राजीव पटेल उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पैतृक गांव सहित उपनगर पुरैना खंडी चौरा, शिकारपुर, भिटौली तथा आसपास के ब्लॉक से जुड़े गांवों में जश्न का माहौल है। 

दिवाली मनाई 

आलम यह है कि उक्त गांवों में प्रकाश पर्व दीपावली से पहले ही निर्वाचन में मिली सफलता के बाद दिवाली मनाई गई। महर्षि वाल्मीकि की जयंती के दिन मिली इस सफलता से अविभूत हुए लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे पर घी के दीये जलाए, पटाखे फोड़े तथा मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे से गले मिले और खुशी का इजहार किया। 

बधाई देने वालों का लगा तांता 

इस सफलता पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, घुघली के पूर्व प्रमुख मोहन सिंह, तेज बहादुर पांडेय, महेंद्र सिंह, विजय बहादुर चौधरी, मनोज पटेल, सुनील खरवार, मंजेश खरवार, राकेश पटेल, इंद्रजीत गिरी, ध्रुवनारायण त्रिपाठी, राघवेंद्र पटेल, अनिरुद्ध दास, रमेशचंद पटेल, गोपीनाथ पटेल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/