महराजगंजः धानी के बीडीओ पर गिरी गाज, SDM संभालेंगे उनका प्रभार, जानिये क्यों हुआ एक्शन

महराजगंज जनपद में धानी के खंड विकास अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। सीडीओ ने इनके स्थान पर एसडीएम को यहां का प्रभार सौंपा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 2:08 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिलाधिकारी के आदेश पर सीडीओ ने धानी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का तबादला विकास भवन कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने इनके स्थान पर एसडीएम को अग्रिम आदेश तक प्रभार सौंपा है।

इसके अलावा बृजमनगंज ब्लाक के बीडीओ को धानी ब्लॉक के कार्यक्रम अधिकारी का भी दायित्व सौंपा है। 

अब यहां संभालेंगे जिम्मेदारी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अनुनय झा ने खंड विकास अधिकारी धानी ब्लॉक मनोज कुमार को हटाने के निर्देश जारी किए थे।

इसी क्रम में गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बीडीओ धानी मनोज कुमार को जिला विकास कार्यालय से संबद्ध किया है। इनके स्थान पर उपजिलाधिकारी शिवाजी को खंड विकास अधिकारी के पदीय दायित्वों के निर्वहन का आदेश जारी किया है।

बीडीओ बृजमनगंज

खंड विकास अधिकारी बृजमनगंज सच्चिदानंद शुक्ल को विकास खंड धानी के कार्यक्रम अधिकारी के पदीय दायित्वों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।