डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद जागी महराजगंज पुलिस, चुड़ैल समझ महिला का बाल काटने वालों के खिलाफ मुकदमा, भेजा जेल

तीन दिन पहले एक विक्षिप्त महिला को चुड़ैल समझकर बुरी तरह पीट-पीट अधमरा करने वाले के खिलाफ डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद महराजगंज जिले की पुलिस नींद से जागी है और महिला को मारने और उसका बाल काटने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को जेल भेज दिया है। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2020, 2:36 PM IST
google-preferred

फरेन्दा (महराजगंज): बीते शुक्रवार को गोरखपुर जिले से आ रही अज्ञात महिला को दबंग व्यक्तियों ने न सिर्फ पीटा बल्कि उसका बाल काट कर महिला को नाले में फेंका दिया था जब डाइनामाइट न्यूज़ ने पीड़िता की खबर प्रमुखता से चलाई तो महराजगंज जिले की फरेन्दा पुलिस नींद से जागी। पहले तो झूठ बोला गया कि महिला के साथ कोई मार पीट नहीं की गयी लेकिन बाद में जब गांव की महिलाओं और चश्मदीदों का बयान डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रसारित हुआ तो फिर कार्यवाही को लेकर पुलिस मजबर हुई।

अब मु०अ०स० 59/2020 धारा 323,304,506,501,352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता की माँ के नामजद तहरीर देने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फरेन्दा कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर रामचंद्र, उसकी पत्नी शांति व एक महिला बिन्दु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आगे की जाँच की जा रही है।

Published :