DN Exclusive: पंचायत चुनाव को लेकर एसपी प्रदीप गुप्ता की डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत, इस स्पेशल ऑपरेशन में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था से जुड़ी तमाम तरह की चुनौतियों से निपटने के लिये महराजगंज पुलिस की तैयारियों को लेकर पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की और एक स्पेशल ऑपरेशन के बारे में भी खास जानकारी दी। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में क्या बोले पुलिस अधीक्षक



महराजगंजः यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर कानून-व्यस्था पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती बनी रहती है। राज्य में बाहरी सीमाओं से लगे जनपदों में ऐसी चुनौती से पार पाने के लिये पुलिस का खासी सतर्कता और उपाय बरतने होते हैं। महराजगंज भी राज्य के उन चुनिंदा जनपदों में शामिल है, जो नेपाल बॉर्डर से लगा हुआ है, इसलिये यहां पुलिस को खास व्यस्थाएं बननी पड़ती है। चुनाव के समय बाहरी और अंदरूनी तत्वों से निपटने के लिये महारजगंज पुलिस भी खास और ठोस बंदोबस्त करने में जुटी है। इन्हीं सब अहम मुद्दों को लेकर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से खास बातचीत की और कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीच में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि यूपी पंचायती चुनाव को निष्पक्ष और सही तरीके से कराने के लिए महराजगंज पुलिस ने भारत और नेपाल बार्डर पर एक अनोखी और अभूतपूर्व पहल शुरू की है।

उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त होने तक जिले के जितने भी नेपाल बॉर्डर भारत से छूकर जाते हैं उसके पगडंडियों तक पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके साथ-साथ चुनाव में बॉर्डर से सटे और आने जाने वाले वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके साथ-साथ पुलिस पदडंडियो पर रात में भी पहरा करेगी, और सभी थानों की भी सक्रियता बढ़ जाएगी। 










संबंधित समाचार