महराजगंज: पुलिस ने गिराई नफरत की दीवार, खिल उठे कई दंपत्तियों के चेहरे, फूल-माला पहन हंसी-खुशी लौटे घर

डीएन संवाददाता

पारिवारिक विवादों और मनमुटाव को खत्म करने के लिये पुलिस द्वारा की गई पहल लोगों में जीवन में बखूबी मिठास घोल रही है। पुलिस के इस पहल से कई परिवारों की खोई रौनन वापस लौटने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने सुलझाया विवाद तो खिल उठे चेहरे
पुलिस ने सुलझाया विवाद तो खिल उठे चेहरे


महराजगंज: पारिवारिक विवादों और मनमुटाव को खत्म करने के लिये पुलिस द्वारा की गई पहल लोगों में जीवन में बखूबी मिठास घोल रही है। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा इसी क्रम में आज एक दर्जन से अधिक विवाद मिटाये गये। आपसी सहमति से नफरतों की दीवार को गिराकर पुलिस ने चार परिवारों को दोबारा एक किया और फूल मालाएं पहनकर दंपत्ति को हंसी-खुशी उनके घर वापस भेजा।  

कोतवाली फरेंदा में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आए कई पारिवारिक विवादों को सुलझाया गया। परामर्श समिति ने कठिन परिश्रम से रूठे पति पत्नी को समझाने बुझाने के उपरांत चार परिवारों को एकजुट किया गया। पुलिस ने वर्षों से बनी हुई दीवार को तोड़कर उन्हें आपस में मिलाने में कामयाबी पाई, जिसके बाद रूठे दंपत्ति ने एक दूसरे ने फूल मालाएं पहनाई और हंसी-खुशी घर लौटे।

दंपत्तियों के चेहरे पर खुशी देखकर क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने उनके साथ आए बच्चों को मिठाई बांटी। सीओ ने कहा कि पुलिस परामर्श केंद्र महराजगंज में स्थित होने के कारण बृजमनगंज, कोल्हुई, पुरंदरपुर, फरेंदा के लोगों को काफी दूरी चलकर जाना पड़ता था।

उन्होंने कहा कि अब पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से थाना फरेंदा में प्रत्येक रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया है। जिसमें प्रत्येक रविवार को पुलिस परामर्श समिति द्वारा पति पत्नी एवं अन्य पारिवारिक विवादों का निस्तारण किया जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण करना है। 










संबंधित समाचार