महराजगंज: अवैध पटाखों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, निचलौल से गिरफ्तारी

महराजगंज जनपद के निचलौल में थाने गेट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान में पुलिस द्वारा छापा मारा गया। अवैद्य पटाखों के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2024, 12:04 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल शहर में शनिवार को थाने गेट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक किराने की दुकान में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया।

इस दौरान पुलिस टीम ने पांच बोरी अवैध पटाखों की खेप बरामद की गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के इस कार्यवाही से लोगों में घंटों हड़कंप मचा रहा।

थाना प्रभारी ने कहा
निचलौल थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि, पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि थाना गेट से कुछ दूरी पर स्थित शिवम जनरल स्टोर नामक दुकान पर अवैद्य पटाखा की खेप छिपाकर रखी गई है।

इसे गंभीरता से लेते हुए दुकान पर छापा मारा गया और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शुभम गुप्ता निवासी हर्रेडीह मुहल्ला निचलौल बताया।

बरामद अवैध पटाखा को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गयी है।