महराजगंजः पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भेजा जेल की सलाखों के पीछे, जानें इनकी पूरी क्राइम कुंडली

महराजगंज जनपद के सदर कोतवाली व बरगदवा थाने की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 6:48 PM IST
google-preferred

महराजगंजः सदर कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे एक अभियुक्त को केएमसी के पास से बुधवार को सुबह गिरफ्तार किया। अभियुक्त मंसूर आलम (26 वर्ष) पुत्र असफुदोहा निवासी ग्राम मोगलहा थाना कोल्हुई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा बरगदवा पुलिस ने बुधवार की दोपहर को दो अभियुक्तों को पकड़कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

बरगदवा पुलिस ने अभियुक्त अश्वस्थामा राजभर (60 वर्ष) पुत्र श्यामबलि राजभर निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा को गिरफ्तार किया है। इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 3488/21 धारा 323, 504 के तहत केस पंजीकृत था।

इसके अलावा बरगदवा पुलिस ने दूसरे अभियुक्त गोरखनाथ यादव (60 वर्ष) पुत्र स्व. रामनरेश निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा को पकड़ा है।

इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 3444/21 धारा 323, 504 के तहत केस पंजीकृत था। इस प्रकार दोनों थानों की पुलिस ने तीन अभियुक्तों पर विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाया है।