महराजगंजः 2 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, जेल की सलाखों के पीछे भेजा

डीएन संवाददाता

महराजगंज सदर कोतवाली पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सदर कोतवाली
सदर कोतवाली


महराजगंजः विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त मोहम्मद शाहफहत पुत्र नाजीम अली निवासी बरगदही थाना भिटौली की गिरफ्तारी मंगलवार की दोपहर बस स्टैंड महराजगंज के पास की गई। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 391/24 धारा 75, 78, 351 (3) बीएनएस व 7/8 पोस्को एक्ट की कार्रवाई की गई।   

यह भी पढ़ें | मोबाइल की दुकान में चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, चोरी का लाखों का सामान हुआ बरामद

दूसरा अभियुक्त 

दूसरे अभियुक्त वारंटी लक्ष्मण पुत्र रामाज्ञा निवासी पिपरदेउरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 3963/1999 धारा 323, 504 के तहत केस पंजीकृत था। इसकी गिरफ्तारी  मंगलवार की सुबह ग्राम पिपरदेउरा से पुलिस ने की।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: इस तरह होती थी ब्यूटीपार्लर में जिस्मफरोशी, SEX रैकेट चलाने वाली युवती समेत 4 गिरफ्तार, होंगे कई बेनकाब










संबंधित समाचार