महराजगंज: सिसवा में फरार चल रहे चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कोठीभार पुलिस ने लगभग एक माह बाद एक मामले में वांछित चल रहे चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर रोड पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसव पीड़िता की मृत्यु हो जाने के बाद फरार होने के मामले में चिकित्सक के विरुद्ध परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कोठीभार पुलिस ने लगभग एक माह बाद चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार रंजना (प्रसव पीड़िता) को 16 जुलाई 24 को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल ले जाने के लिए प्रसव पीड़िता को सलाह दिया गया। लेकिन वह एक आशा के माध्यम से सिसवा कस्बे के श्रीराम जानकी मंदिर रोड पर स्थित एक निजी प्राईवेट अस्पताल में प्रसव कराने के लिए भर्ती करा दिया गया। जहां डॉक्टर द्वारा प्रसव पीड़िता का ऑपरेशन किया गया। काफी रक्तश्राव के कारण 16/17 जुलाई की रात उसकी मृत्यु हो गई।
बोले मृतका के पिता 
मृतका के पिता कैलाश प्रसाद के अनुसार शव को छोड़कर डॉक्टर भाग गया। कोठीभार पुलिस ने मृतका के पिता के तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 276/2024 धारा 105 बीएनएस के तहत दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। 26 अगस्त को उक्त आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त 
अभियुक्त सुदेश जायसवाल पुत्र जवाहर जायसवाल निवासी ग्राम रूदलापुर थाना चौक जनपद महराजगंज को पुलिस ने जेल भेजा है।










संबंधित समाचार