महराजगंजः फर्जी आधार, निर्वाचन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, साइबर फ्रॉड के 3 आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज जनपद में साइबर फ्रॉड करने वाले 3 आरोपियों को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 August 2024, 1:47 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाने के अलावा साइबर फ्रॉड करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें से दो पुरंदरपुर थाना के निवासी हैं, जबकि एक पनियरा थाने का रहने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को फर्जी आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाकर मनमानी रकम ऐंठ लेते थे। यही नहीं इनकी लालच इतनी बढ़ गई कि इनके कदम धीरे-धीरे साइबर फ्राड की ओर बढ़ने लगे थे। समय रहते साइबर थाने की टीम ने इनके गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया और कई लोग इनका शिकार होने से बच गए। 

इनकी हुई गिरफ्तारी 
अभियुक्त संजय कुमार वर्मा पुत्र रामनिवास वर्मा निवासी ग्राम बहोरपुर थाना पुरंदरपुर एवं दूसरा अभियुक्त शिवकुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम अगया थाना पुरंदरपुर का निवासी है। तीसरा अभियुक्त विवेक पुत्र अवधराज मौर्या निवासी जंगल बडहरा थाना पनियरा का निवासी है। थाना पर मु0अ0सं0 14/2024 धारा 319(2),318(4),336(3), 338, 61(2),340(2) BNS,  66 (D) IT ACT, आधार अधिनियम 2016 की धारा- 35 अभियोग पंजीकृत किया गया। 

यह हुई बरामदगी

पुलिस ने इस दौरान 08 लैपटाप, 02 प्रिन्टर, 07 प्लास्टिक के बायोमेट्रिक क्लोन, 02 आइरिस डिवाइस, 01 अदद माउस, 01 WEBCAM, 01 सीपीयू, 04 मोबाइल, 01 लैमिनेशन मशीन, 02 बोयोमेट्रिक मशीन, 04 सिम कार्ड, 71 आधार कार्ड, 50 टोकन, 176 निर्वाचन कार्ड, 224 जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की रशीद 1839, 04 सिम व 4210.00 रुपये नकद, 2 एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड, 01 पैनकार्ड,  01 आंख का आइरिश बरामद किया है।