महराजगंज: लगातार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त, हर चौक-चौराहा लबालब, लोग घरों में ही कैद, दूर्गा-पूजा पंडालों में भरा पानी, मूर्ति विसर्जन भी प्रभावित

डीएन संवाददाता

देश से लौटते मानसून के बीच यूपी के कई जनपदों में भारी बारिश कहर बनकर बरस रही है। महराजगंज जनपद में भी दो दिन से बरस रहे बादलों ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरे जनपद का ताजा हाल



महराजगंज: प्रदेश में एक बार मानसून के फिर सक्रिय होने के साथ बारिश का भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है। महराजगंज जिले में भी बीते 36 घंटे से तेज बारिश हो रही है। शहर के प्रमुख चौक चौराहे और सड़कों पर जलजमाव हो गया है। हर तरफ पानी ही पानी देखने को मिल रहा है और लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें: नौतनवा कस्बे में संचालित अवैध कैसिनो का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार, इंडियन और नेपाली करंसी बरामद

कई हिस्‍सों में रिकार्ड मूसलाधार बारिश से नदी-नाले ऊफान पर है। किसानों की फसल जलमग्न हो रही है। सिसवा कस्बे में लगातार बारिश से महराजगंज जनपद का मशहूर दूर्गा-पूजा महोत्सव भी प्रभावित होता दिख रहा है। 

जिला मुख्यालय परिसर की सड़कें भी जलमग्न 

डाइनामाइट न्यूज़ के जिला मुख्यालय संवाददाता के मुताबिक लगातार बारिश से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने और आसपास के क्षेत्र जलमग्न हैं। यहां की सड़कों तालाबों में तब्दील हो गई है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बड़ी खबर: लगातार बारिश से महाव नाला खतरे के निशान से ऊपर, जर्जर बांध टूटने के कगार पर, भगवान भरोसे किसान


आलम यह है कि एक रिक्शाचलक गुरूवार को डीएम आफिस के सामने ही अपने रिक्शे के साथ पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़ा। गनीमत रही ही उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। वहां से कई गाड़ियां गुजरती रहीं लेकिन गड्ढे में गिरे मजबूर और असहाय रिक्शा चालक की मदद के लिये किसी ने हाथ नहीं बढ़ाये।  

यह भी पढ़ें | बारिश ने रोकी फरियादियों की राह

सिसवा बाजार में दूर्गा-पूजा पंडालों में भरा पानी

सिसवा बाजार से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिसवा नगरपालिका के विभिन्न वार्डों व सड़कों पर बरसात के पानी से लोगों को अपने घरों से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश से महराजगंज जनपद का महशूर दूर्गा-पूजा महोत्सव भी प्रभावित होता दिख रहा है। बारिश होने के चलते श्रद्धालु मेले में आने से कतरा रहे है। नगर में भारी बारिश होने के वजह से कस्बे में स्थापित कुछ दुर्गा पांडालों में पानी भरा हुआ है। 

कुछ जगहों पर जलनिकासी न होने से राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरसात के कारण विर्सजन के कुछ मार्गों पर भी पानी के साथ ही कीचड़ भर गया है। जिससे दुर्गा-प्रतिमा ले जाने में लोगों को काफी जोखिम उठाना पड़ सकता है

फरेंदा में तालाब बने परिषदीय विद्यालय

फरेंदा से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आफत बनकर बनकर बरस रही बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। परिषदीय विद्यालयों में जलभराव की समस्या दूर कराने के तमाम दावे इस बारिश ने खोल दिये हैं। प्राथमिक विद्यालयों में जलभराव हो गया है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना नामुमकिन हो गया है। कल बीती रात से ही हो रही तेज बारिश से बच्चे स्कूल नहीं पंहूचे। हां अध्यापक किसी तरह अपनी कक्षा में जरुर पंहुचे।
बारिश ने फरेंदा कस्बे में ड्रेनेज सिस्‍टम की पोल खुल गई। नालों के जाम होने के कारण जगह-जगह पर जलजमाव हो गया है। देवकी हाल से धानी ढ़ाला तक गोरखपुर सोनौली मार्ग पर काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है।  आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। 

किसानों की फसलें जलमग्न

यह भी पढ़ें | महराजगंज: तेज आंधी-तूफान के साथ भारी मूसलाधार बारिश, इन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी

आनन्दनगर से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नगर कस्बे में मूसलाधार बारिश के बाद कालोनियों में घुटने भर पानी देखने को मिल रहा है। सड़क और नालों में अंतर करना मुश्किल हो गया है। सड़क पर हर तरफ लबालब पानी भर गया। कस्बे के रिहायसी इलाके बारिश का पानी भर गया है। खासकर पैदल और वाहन चालकों को इससे ब‍हुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में किसानों की फसलें जलमग्न हो चुकी हैं और हर किसान मायूस नजर आ रहा है। 

कहीं स्कूल तो कहीं घर में घुसा पानी

डाइनामाइट न्यूज़ के धानी संवाददाता के मुताबिक धानी क्षेत्र में कहीं स्कूल तो कहीं घरों में पानी घुस गया है। लोग घरों में ही कैद को मजबूर हैं। लगातार बारिश ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया है। गांव गली में बारिश का कहर कई घरों को नुकसान पहुंचाया है। धानी मे नालियों की तो बुरी स्थिति है सड़कों पर पानी भरा हुआ है। जगह-जगह जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड रही हैं। 

कानापार ग्राम सभा में बने  कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का हाल, कमरों में बारिश का पानी भरा हुआ है। विद्यालय के चारों तरफ पानी ही पानी है। भारी वर्षा होने से कानापार निवासी अर्जुन साहनी का भारी नुकसान हुआ। उनके घर की चारदीवारी भी गिर गई है।

नौतनवां में भरभरा कर गिरा मकान

नौतनवां से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भारी बारिश की वजह से नौतनवां में अस्पताल चौराहे के पास रेखा देवी, डाक्टर अमित कुमार अग्रहरी का पुस्तैनी मकान का अगला एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। गनीमत रहा कि कोई इस हादसे के दौरान कोई मकान की चपेट में नहीं आया।  
 










संबंधित समाचार